Terrorist Attack in Baramulla
ANI Photo

Loading

श्रीनगर: जम्मू कश्मीर (Jammu and Kashmir) में एक बार फिर आम लोग आतंकियों के निशाने पर आ गए है। अधिकारियों के अनुसार, शोपियां जिले (Shopian) के गंगरान में गुरुवार (13 जुलाई) की रात को आतंकियों ने तीन गैर-कश्मीरी मजदूरों को गोली मार दी। घटना के बाद घायलों को अस्पताल ले जाया गया है।

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, इलाके में गोलियों की आवाज सुनने के बाद पुलिस और सेना ने शोपियां के गगरान में इलाके को घेर लिया। वहीं, आतंकियों की तलाश कर रही है। कश्मीर जोन की पुलिस ने अपने ट्वीट में कहा कि शोपियां में आतंकियों ने तीन बाहरी मजदूरों पर फायरिंग की। घायल लोगों में अनमोल कुमार, पिंटू कुमार ठाकुर और हीरालाल यादव शामिल हैं, जो बिहार के जिला सुपौल के रहने वाले हैं, उन्हें अस्पताल ले जाया जा रहा है। घेराबंदी शुरू की जा रही है।