जम्मू कश्मीर: शोपियां जिले में सुरक्षाबलों के साथ एनकाउंटर में आतंकी ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी

    Loading

    श्रीनगर: एक बड़ी खबर के अनुसार जम्मू कश्मीर (Jammu and Kashmir) के शोपियां जिले के किलबाल इलाके में शनिवार को सुरक्षाबलों (Security Forces) के साथ मुठभेड़ में एक आतंकवादी (Terrorists killed) मारा गया है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।  

    एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि, शोपियां जिले के किलबाल इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए सुरक्षा बलों ने इलाके को घेर लिया था और तलाशी अभियान चला रहे थे।  उसी दौरान छिपे आतंकवादियों ने उनपर गोलीबारी शुरू कर दी । 

    सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई और आतंकवादी मारा गया। उन्होंने बताया कि मारे गए आतंकवादी और उसके संगठन की पहचान की जा रही है ।

    इससे पहले, सुरक्षा बलों ने गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले से लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के एक आतंकवादी को गिरफ्तार किया और उसके कब्जे से हथियार और गोला-बारूद बरामद की थी। एक पुलिस के एक अधिकारी ने बताया था कि, सुरक्षाबलों को आतंकवादी की मौजूदगी की सूचना मिली थी जिसके बाद सुबह बडगाम के चदूरा इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया गया था।