राहुल गांधी और हरीश रावत (Photo Credits-Facebook)
राहुल गांधी और हरीश रावत (Photo Credits-Facebook)

    Loading

    नई दिल्ली: पंजाब (Punjab) के बाद अब उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव (Uttarakhand Politics) से पहले घमासान शुरू हो गया है। बताया जा रहा है कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत (Harish Rawat) नाराज हैं। दरअसल रावत ने एक ट्वीट कर कांग्रेस संगठन पर सवाल उठाए हैं। साथ ही उन्होंने विश्राम करने के संकेत भी दिए हैं। 

    ज्ञात हो कि उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत ने ट्वीट कर लिखा कि है न अजीब सी बात, चुनाव रूपी समुद्र को तैरना है, सहयोग के लिए संगठन का ढांचा अधिकांश स्थानों पर सहयोग का हाथ आगे बढ़ाने के बजाय या तो मुंह फेर करके खड़ा हो जा रहा है या नकारात्मक भूमिका निभा रहा है। जिस समुद्र में तैरना है। 

    हरीश रावत का ट्वीट-

    रावत ने लिखा कि सत्ता ने वहां कई मगरमच्छ छोड़ रखे हैं। जिनके आदेश पर तैरना है, उनके नुमाइंदे मेरे हाथ-पांव बांध रहे हैं। मन में बहुत बार विचार आ रहा है कि हरीश रावत अब बहुत हो गया, बहुत तैर लिये, अब विश्राम का समय है। उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि भगवान केदारनाथ जी इस स्थिति में मेरा मार्गदर्शन करेंगे।