विक्रम मजीठिया को मिली अंतरिम बेल, अदालत ने जांच में शामिल होने का दिया आदेश

    Loading

    चंडीगढ़: शिरोमणि अकाली दल  (Shiromani Akali Dal) नेता और पूर्व मंत्री विक्रम मजीठिया (Vikram Singh Majithiya) को अदालत  राहत मिली है। ड्रग्स मामले में मजीठिया की याचिका को स्वीकार करते हुए अदालत ने उन्हें अग्रिम जमानत दे दी है। इसी के साथ उन्हें जांच के लिए बनी समिति के सामने पेश होने का आदेश दिया है। 

    जमानत मिलने के बाद मजीठिया के वकील डीएस सोबती ने कहा,”बिक्रम सिंह मजीठिया को अंतरिम जमानत दे दी गई है। वह परसों सुबह 11 बजे एसआईटी के सामने जांच में शामिल होंगे… यह एक राजनीतिक प्रतिशोध है।”

    ज्ञात हो कि, पंजाब में ड्रग्स मामले को लेकर मजीठिया पर मोहाली में मामला दर्ज किया था। जिसको लेकर साद नेता ने जमानत के लिए मोहाली की अदालत ने याचिका लगाई थी। जिसे अदालत ने अस्वीकार कर दी थी। जिसके बाद मजीठिया ने हाईकोर्ट का दरवाजा खट-खाटया था, जहां आज अदालत ने जमानत दे दी।