Sachin Pilot
File Photo

    Loading

    जोधपुर. दलित छात्र की मौत (Dalit Student Death) की पृष्ठभूमि में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस समिति के पूर्व अध्यक्ष सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने मंगलवार को कहा कि दलितों का भरोसा जीतने के लिए ‘कथनी और करनी एक समान रखनी होगी।’ जोधपुर हवाई अड्डे से सड़क मार्ग से जालोर रवाना होने से पहले प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री पायलट ने उक्त टिप्पणी की।

    गौरतलब है कि जालोर में शिक्षक के पीने के पानी के बर्तन से कथित रूप से पानी पीने के कारण की गई पिटाई से दलित छात्र इन्द्र मेघवाल की मौत हो गई।

    पायलट ने कहा, “ऐसी घटनाओं की कड़ी निंदा करने की आवश्यकता है। हमें ऐसी घटनाओं पर लगाम लगानी होगी। सिर्फ कानून और भाषण पर्याप्त नहीं हैं। उनका भरोसा जीतने के लिए हमें उन तक ठोस संदेश पहंचाने की जरूरत है।”

    उन्होंने कहा, “मैं (पीड़ित) परिवार से मिलकर उनका दर्द, दुख बांटने और उन्हें सांत्वना देने जा रहा हूं।” उन्होंने कहा, “इस वक्त, मैं आशा करता हूं कि भविष्य में ऐसी घटनाएं नहीं होंगी और जो भी कड़ी कार्रवाई करने की जरूरत है, वह की जाएगी।”

    कांग्रेस नेता ने इस मुद्दे के राजनीतिकरण की निंदा की, फिर चाहे यह भाजपा ने किया हो या उनकी अपनी पार्टी ने। (एजेंसी)