Coronavirus
File Photo

    Loading

    भुवनेश्वर: ओड़िशा में शुक्रवार को कोविड के 467 नये मामले सामने आये। इसके बाद प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 10,37,523 हो गयी है। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में संक्रमण से तीन और लोगों की मौत के बाद राज्य में मृतक संख्या बढ़ कर 8,301 हो गयी है।

    उन्होंने बतााया कि संक्रमण के 467 नये मामले राज्य के 30 में से 23 जिलों में सामने आये। उन्होंने बताया कि नये मामलों में 86 बच्चे एवं किशोर हैं जिनकी उम्र शून्य से 18 साल के बीच है । उन्होंने बताया कि बच्चों में संक्रमण दर 18.41 फीसदी है। एक दिन पहले यह 15.64 फीसदी थी। 

    उन्होंने बताया कि कोविड-19 के खुर्दा जिले में सर्वाधिक 243 नये मामले सामने आये। जबकि सात जिलों-देवगढ़, गजपति, कालाहांडी, कंधमाल, कोरापुट, मल्कानगिरि और नौआपाड़ा में पिछले 24 घंटों में संक्रमण का कोई मामला सामने नहीं आया। 

    उन्होंने बताया कि प्रदेश में फिलहाल 4,747 मरीज उपचाराधीन हैं । अधिकारी ने बताया कि बृहस्पतिवार को 573 लोग संक्रमण से मुक्त हुये जिसके बाद राज्य में ठीक होने वाले लोगों की संख्या 10,24,422 हो गयी है।(एजेंसी)