Pune accident
प्रतीकात्मक तस्वीर

Loading

ओडिशा: भुवनेश्वर (Bhubaneswar) के अंगुल जिले (Angul District) में एक तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत हो गई और एक व्यक्ति घायल हो गया। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। यह दुर्घटना गुरुवार की रात किशोर नगर के पास बरगापाली में हुई। बस का टायर फटने के कारण पीड़ित उससे उतरकर सड़क पर खड़े थे।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया । ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। मृतकों की पहचान झारसुगुड़ा जिले के नयन कुमार नायक, घनश्याम और सुंदरगढ़ जिले के आनंद नायक के रूप में की गई है। जहां दो यात्रियों ने रेढ़ाखोल अस्पताल में दम तोड़ दिया, वहीं एक अन्य की किशोरनगर अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। 

एक अन्य यात्री त्रिलोचन नायक की हालत गंभीर बताई जा रही है। किशोर नगर पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि पोस्टमार्टम करने के बाद शव उनके परिजनों को सौंप दिए जाएंगे। (एजेंसी)