Coronavirus
Representational Pic

    Loading

    भुवनेश्वर, 29 जुलाई: ओडिशा में एक दिन में 1,615 और लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए जिसके बाद बृहस्पतिवार को संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 9,74,132 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि कोविड-19 से 65 और लोगों की मौत हो गई, जिससे मृतकों की संख्या 5,768 पर पहुंच गई।   

    उन्होंने बताया कि दैनिक जांच संक्रमण दर घटकर 2.09 फीसदी हो गई है। बुधवार को यह दर 2.16 फीसदी थी। खुर्दा जिले में संक्रमण के 442, कटक में 229 और पुरी में 123 नए मामले सामने आए। परिवार एवं स्वास्थ्य कल्याण विभाग की ओर से कहा गया कि महामारी से 22 जिलों में 65 लोगों की मौत हुई है।  

    ओडिशा में अभी कोविड-19 के 17,262 उपचाराधीन मरीज हैं और अब तक 9,51,049 लोग ठीक हो चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार तक टीके की 1.59 करोड़ खुराक लगाई है।  अधिकारी ने बताया कि अब तक 1.21 करोड़ लोगों को टीका दिया जा चुका है जिनमें से 37,88,432 लोगों को टीके की दूसरी खुराक दी गई है। (एजेंसी)