corona
Representative Photo

    Loading

    भुवनेश्वर: ओडिशा में रविवार को कोरोना वायरस से संक्रमित 4714 नए मरीजों की पुष्टि हुई जो एक दिन पहले आए मामलों से 28 फीसदी ज्यादा हैं और पिछले साल 12 जून के बाद सबसे ज्यादा हैं।  स्वास्थ्य बुलिटेन में बताया गया है कि दैनिक संक्रमण दर 6.72 प्रतिशत हो गई है जो शनिवार को 5.15 फीसदी थी। नए संक्रमितों में 416 बच्चे शामिल हैं।

    बुलेटिन के मुताबिक, 24 घंटे में किसी भी संक्रमित की मौत की पुष्टि नहीं हुई है, लिहाजा मृतक संख्या 8468 पर स्थिर है। इन मौतों की पुष्टि एक ऑडिट के बाद हुई है। उसमें बताया गया है कि कोविड-19 के 53 अन्य मरीजों की किसी अन्य बीमारी की वजह से मौत हुई है। (एजेंसी)