मोबाइल टॉर्च की रोशनी में हुई महिला की डिलीवरी (Photo Credits-ANI Twitter)
मोबाइल टॉर्च की रोशनी में हुई महिला की डिलीवरी (Photo Credits-ANI Twitter)

    Loading

    नई दिल्ली: ओडिशा (Odisha) के एक अस्पताल में अचानक बिजली चले जाने से डॉक्टर सहित प्रेग्नेंट महिला को दिक्कत का सामना करना पड़ा। हालांकि अच्छी बात यह रही है कि महिला की डिलीवरी मोबाइल फोन के टॉर्च की रोशनी में कराई गई। इस पूरे मामले का वीडियो वायरल होने के बाद मामला जब प्रशासन ने जांच के आदेश दिए हैं। 

    ज्ञात हो कि ओडिशा के पोलासरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (Polasara Community Health Centre)  में महिला डिलीवरी के लिए आई थी। इसी दौरान अचानक लाइट चली गई। लेकिन गनीमत रही कि महिला की डिलीवरी मोबाइल फोन के टॉर्च की रोशनी में सफलता पूर्वक कराई गई।

    गौर हो कि यहां अचानक जब बिजली गई तो डॉक्टरों सहित महिला और परिजन भी परेशान नजर आए। लेकिन मुसीबत के इस समय में भी डॉक्टरों ने हिम्मत से काम लिया और महिला की सही से डिलीवरी करा दी। इस घटना का वीडियो जैसे ही वायरल हुआ तो प्रशासन एक्शन मोड़ में आ गया है। गंजाम के CDMO उमाशंकर मिश्रा ने कहा कि जांच के आदेश दे दिए गए हैं।