File Photo
File Photo

Loading

भुवनेश्वर: ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने राज्य में पत्रकारों के लिए स्वास्थ्य बीमा कवरेज बढ़ाने की घोषणा की है। राज्य में कार्यरत पत्रकारों को गोपबंधु संबदिका स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत लाभ दिया जा रहा है। 

मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से मंगलवार को जारी की गई एक विज्ञप्ति में कहा गया कि स्वास्थ्य बीमा के तहत मुफ्त इलाज की सीमा दो लाख रुपये से बढ़ाकर पांच लाख रुपये कर दी गई है। इससे राज्य के 8,717 पत्रकारों और उनके परिवारों को लाभ होगा। (एजेंसी)