Nagpur MIDC Butibori Tank Explosion
नागपुर एमआईडीसी बुटीबोरी टैंक विस्फोट (फाइल फोटो)

    Loading

    भुवनेश्वर. ओडिशा (Odisha) के नयागढ़ जिले (Nayagarh District) के सुनलती (Sunalti) इलाके में शनिवार को गैस पाइप लाइन फटने से दो मजदूरों की मौत हो गई। जबकि, तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह इलाका इटामाटी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आता है।

    मिली जानकारी के मुताबिक मजदूर जिले में गेल इंडिया की पाइप लाइन बिछाने के काम में लगे हुए थे। मृतकों की पहचान महाराष्ट्र के रहने वाले विजय गांगुली और सोनू के रूप में हुई है। जबकि, घायलों में महाराष्ट्र के मोरिया के रामसिंह उत्सिंह, उत्तर प्रदेश के सुनील कुमार और यू पटेल शामिल है।

    स्थानीय लोगों के मुताबिक जब मजदूर भूमिगत पाइपलाइन बिछा रहे थे तभी कंप्रेसर मशीन में अचानक विस्फोट हो गया। इस हादसे में घायल लोगों को तुरंत नयागढ़ जिला मुख्यालय अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने विजय और सोनू को मृत घोषित कर दिया।

    पुलिस ने दोनों मजदूरों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही पुलिस की एक टीम घटनास्थल पर जांच के लिए पहुंच गई है। हालांकि, कंप्रेशर फटने के सही कारण का अभी तक पता नहीं चल पाया है।