Representative Image
Representative Image

    Loading

    तिरुवनंतपुरम: केरल में रविवार को कोविड-19 के 10,905 नये मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 28,88,894 हो गयी जबकि 62 मरीजों की मौत होने से मृतकों की तादाद 12,879 पहुंच गयी। राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीणा जॉर्ज ने यह जानकारी दी।  उन्होंने बताया कि बीते 24 घंटे में राज्य में 1,03,996 नमूनों की कोविड-19 जांच की गयी और संक्रमण की दर 10.49 प्रतिशत हो गयी है।

    नये मामलों में राजधानी तिरुवनंतपुरम में सर्वाधिक 1,401 नये मामले सामने आए, इसके बाद कोल्लम में 1,115 जबकि एर्नाकुलम में 1,103 मामले दर्ज किए गए। केरल में बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 12,351 मरीज संक्रमण से मुक्त भी हुए, जिससे राज्य में इस जानलेवा वायरस को मात देने वालों की कुल संख्या बढ़कर 27,75,967 हो गयी है। राज्य में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 99,591 हो गयी है।