
कोलकाता. पश्चिम बंगाल (West Bengal) में रविवार को 1,836 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus Infection) की पुष्टि होने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 14,94,949 हो गयी। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन जारी करके यह जानकारी दी।
बुलेटिन के अनुसार संक्रमण से 29 और लोगों के दम तोड़ने से मृतक संख्या 17,612 हो गयी है। राज्य में वर्तमान में 21,884 उपचाराधीन मरीज हैं जबकि 14,55,453 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं। इनमें शनिवार से ठीक हुए 2,022 मरीज शामिल हैं। पश्चिम बंगाल में अब तक 1,40,61,046 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच हुई है।
West Bengal reports 1,836 new #COVID19 cases, 2,022 recoveries, and 29 deaths today.
Active cases: 21,884
Total recoveries: 14,55,453
Death toll: 17,612 pic.twitter.com/ZEIhQ2wfhk— ANI (@ANI) June 27, 2021
अधिकारियों ने बताया कि रविवार को 2,95,801 लोगों का टीकाकरण हुआ जिससे अब तक टीका ले चुके लोगों की संख्या 2,08,88,441 हो गयी। (एजेंसी)