corona
File Photo

    Loading

    तिरुवनंतपुरम. भारत (India) में कोरोना वायरस (Coronavirus) का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) तेज गति से पैर पसार रहा है। इस वायरस ने कई राज्यों को अपनी चपेट में लिया हुआ है। जिससे कई राज्यों ने नाइट कर्फ्यू (Night Curfew) लगाया है और विदेशों से आने वालों पर पैनी नजर रखे हुए हैं। इसी बीच केरल में नए वैरिएंट के 45 मरीज सामने आए हैं। जिसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 152 हो गई। इस बात की जानकारी केरल के स्वास्थ्य विभाग ने दी।

    स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक केरल में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,802 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 52,43,289 हो गई। 

    वहीं महामारी से 78 और लोगों की मौत होने के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 48,113 हो गई। राज्य में 78 लोगों की मौत में से 12 लोगों की मौत पिछले कुछ दिनों हुई है।

    एक आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, शनिवार से 2,606 और लोगों के संक्रमण मुक्त होने के बाद कुल स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 51,84,587 हो गई। वहीं, अब 19,021 मरीजों का उपचार चल रहा है।