Coronavirus
File Photo

    Loading

    रांची: झारखंड में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 4719 नए मामले सामने आए हैं,वहीं इससे चार मरीजों की मौत हो गयी। झारखंड सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा रात में जारी आंकड़ों के अनुसार राज्य में पिछले चौबीस घंटों में संक्रमण के 4719 नये मामले दर्ज किये गये जिनमें से 1592 मामले अकेले राजधानी रांची में और 1160 जमशेदपुर में सामने आये।   

    उन्होंने बताया कि इसके अलावा हजारीबाग में 265 , देवघर में 232 मामले दर्ज किये गये।   रिपोर्ट में बताया गया कि पिछले चौबीस घंटों में 1692 लोग संक्रमण मुक्त भी हुए हैं। संक्रमण से चार लोगों की मौत हुई जिनमें से चारों जमशेदपुर से थे ।   राज्य में संक्रमण से मरने वालों की संख्या 5176 हो गयी है।