Maoist supporters surrender
प्रतीकात्मक तस्वीर

    Loading

    हैदराबाद. प्रतिबंधित भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के लिए कथित तौर पर काम करने वाले 52 लोगों ने भद्राद्री-कोठागुडेम जिले में बृहस्पतिवार को पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया। इनमें से कुछ नाबालिग भी हैं।

    पुलिस ने बताया कि पांच महिलाओं और कुछ नाबालिगों समेत 52 लोगों ने आत्मसमर्पण किया। ये कथित तौर पर मिलिशिया सदस्य, भाकपा (माओवादी) पार्टी के ग्रामीण समिति सदस्य समेत अन्य तरह से काम कर रहे थे। ये पिछले एक साल से इस प्रतिबंधित संगठन के लिए काम कर रहे थे।

    भद्राद्री कोठागुडेम जिले के पुलिस अधीक्षक सुनील दत्त ने बताया, ‘‘हाल में इन लोगों को भाकपा (माओवादी) पार्टी जबरन अपने प्रशिक्षण में शामिल करने के छत्तीसगढ़ ले गई थी।”

    पुलिस के अनुसार माओवादी विचारधारा और नियमित प्रताड़ना से तंग आकर इन लोगों ने आत्मसमर्पण का निर्णय लिया। (एजेंसी)