Five more deaths due to Kovid-19 in Jharkhand, 331 new cases of infection
Five more deaths due to Kovid-19 in Jharkhand, 331 new cases of infection

Loading

रांची. झारखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 63 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 2024 हो गयी है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से शनिवार को जारी कोरोना वायरस रिपोर्ट के अनुसार झारखंड में पिछले 24 घंटों में 63 नये मामले दर्ज किये गये जिन्हें मिलाकर राज्य में अब तक कुल 2024 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं।

रिपोर्ट में बताया गया है कि आज भी राजेन्द्र आयुर्विज्ञान संस्थान रांची में एक व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया। अब तक राज्य में 2024 संक्रमितों में से 1644 सिर्फ प्रवासी मजदूर हैं जो देश के विभिन्न भागों से राज्य में वापस अपने घरों को लौटे हैं। राज्य के 2024 संक्रमितों में से 1404 अब तक ठीक होकर अपने घरों को लौट चुके हैं। इसके अलावा 609 अन्य संक्रमितों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में जारी है, जबकि 11 अन्य की मौत हो चुकी है। पिछले 24 घंटों में प्रयोगशालाओं में कुल 2164 नमूनों की जांच हुई, जिनमें 63 संक्रमित पाये गये।