
सूरत: शिवसेना के सभी बागी विधायकों को सूरत से निकाल कर अन्य जगह ले जाया जा रहा है। मीडिया में चल रही खबरों की माने तो सभी विधायकों को एयरलिफ्ट कर गुवाहाटी ले जाने की जानकारी सामने आई है। इसके लिए सूरत एयरपोर्ट पर तीन चार्टर्ड प्लेन खड़े हैं। सभी विधायकों को निजी वाहनों से कड़ी सुरक्षा के बीच एयरपोर्ट ले जाया जा रहा है।
बागी विधायकों को होटल से एयरपोर्ट ले जाने के लिए तीन बसों का इंतजाम किया गया है। तीनों बस होटल पहुंचा गई हैं। इन्हीं बसों में सभी विधायकों और उनके निजी सहायकों को बैठकर एयरपोर्ट ले जाया जाएगा। मीडिया के अनुसार, शिवसेना के विधायकों के साथ कई भाजपा नेता भी मौजूद हैं। वे सभी शिवसेना के बागी विधायकों के साथ जाएंगे।
35 विधायकों की मौजूदगी
एकनाथ शिंदे ने मंगलवार को बागी रूप दिखाते हुए अपने समर्थको को लेकर गुजरात के सूरत सहित ली मेरिडियन होटल में आकर बैठ गए। मिली जानकारी के अनुसार शिंदे सहित शिवसेना और निर्दलीयों को मिलकर 35 विधायकों की मौजूदगी का दावा किया जा रहा है। हालांकि, दूसरी तरफ संजय राउत का कहना है कि, उनके साथ केवल 16-17 विधायक हैं।
तीन स्थनों का हुआ चयन
मीडिया में चल रही खबरों की माने तो बागी विधायकों को तीन जगहों पर ले जाया जा सकता है। पहले स्थान पर गुवाहाटी है, वहीं सभी को सूरत से कर्नाटक के मैसूर भी शिफ्ट किया जा सकता है। इसी के साथ उन्हें अहमदाबाद के किसी रिसोर्ट में रखा जा सकता है। हालांकि, गुवाहाटी के जाने की संभवना ज्यादा जताई जा रही है। पर जितनी जानकारी मिल रही है उसके अनुसार, समय पर स्थान बदला जा सकता है।
बच्चू कडु को भी झटका
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की सरकार पर आए संकट में प्रहार संगठन के प्रमुख बच्चू कडु को बड़ा झटका लगा है। सूरत में शिवसेना के जो बागी विधायक मौजूद हैं उनमें प्रहार के मेलघाट से विधायक राजकुमार पटेल भी मौजूद हैं। सुबह एक फोटो सामने आई थी, जहां वो बडनेरा से विधायक रवि राणा के साथ चाय पीते नजर आये थे। उसके बाद से ही उनको लेकर कयासों का दौर शुरू हो गया था। कडु को मुख्यमंत्री ठाकरे का समर्थक माना जाता है, विधानपरिषद् के चुनाव के पहले उन्होंने प्रहार का मुख्यमंत्री बनने की बात भी कही थी।
विधायकों को होटल में किया शिफ्ट
मुख्यमंत्री के साथ हुई बैठक के बाद शिवसेना के बचे विधायकों को फिर से होटल में शिफ्ट करने का निर्णय लिया गया है। जिसके तहत सभी विधायकों को वर्ली के होटल में भेजा गया है। हालांकि, शिवसेना के नेताओं ने इस बात से इनकार किया है, लेकिन ठाकरे ने अपने बचे विधायकों को टूट से बचाने में कोई भी रिस्क नहीं लेना चाहती है।
भाजपा के साथ करें गठबंधन
शिंदे के बागी रख के बाद उद्धव ठाकरे ने उन्हें मानाने के लिए अपने दो विधायक रवि फाटक और मिलिंद नार्वेकर को सूरत भेजा था। जहां नार्वेकर ने शिंदे के साथ डेढ़ घंटे तक बातचीत की। नार्वेकर ने फोन पर उद्धव से शिंदे की बातचीत कराई। सूत्रों का कहना है कि करीब 20 मिनट चली इस बातचीत में उद्धव ने मुंबई आकर बातचीत का प्रस्ताव रखा। पर, शिंदे भाजपा से गठबंधन पर अड़े रहे। यह भी कहा कि पहले उद्धव अपना रुख स्पष्ट करें और अगर गठबंधन पर राजी हैं तो पार्टी टूटेगी नहीं।