earthquake
Representative Photo

    Loading

    नई दिल्ली: समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) के पांगिन से  1174 किमी उत्तर में 5.1 तीव्रता का भूकंप आया। यह भूकंम्प के झटके करीब  21:51 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए।  अभीतक भूकंप की वजह से किसी भी प्रकार की हानि नहीं हुई है। यह जानकारी नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने दी।

     

    तमिलनाडु में भूकंप के तीन झटके 

    तमिलनाडु के डिंडीगुल इलाके में शुक्रवार तड़के दो घंटे से भी कम समय में भूकंप के तीन हल्के झटके महसूस किये गए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने यह जानकारी दी। रिक्टर स्केल पर इन झटकों की तीव्रता 1.2 से 1.5 के बीच मापी गई। यहां से 464 किलोमीटर दूर, डिंडीगुल जिले के ओडनचत्रम के पास यह झटके महसूस किये गए।

    एनसीएफएस की वेबसाइट के अनुसार, पहला झटका सवेरे चार बजकर 33 मिनट पर (तीव्रता 1.2) महसूस किया गया। दूसरा झटका छह बजकर चार मिनट पर और तीसरा छह बजकर सात मिनट पर आया। इन दोनों झटकों की तीव्रता 1.5 थी। भूकंप का केंद्र धरती के नीचे 10 किलोमीटर अंदर था। टीवी चैनलों के अनुसार गांव में लोगों के कुछ घरों में दरारें पड़ गईं और किसी नुकसान की पुष्टि करने के लिए अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं।