
नई दिल्ली: समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) के पांगिन से 1174 किमी उत्तर में 5.1 तीव्रता का भूकंप आया। यह भूकंम्प के झटके करीब 21:51 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। अभीतक भूकंप की वजह से किसी भी प्रकार की हानि नहीं हुई है। यह जानकारी नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने दी।
An earthquake of magnitude 5.1 occurred around 21:51 hours at 1174km North of Pangin, Arunachal Pradesh: National Center for Seismology pic.twitter.com/K7KQB94dJS
— ANI (@ANI) March 25, 2022
तमिलनाडु में भूकंप के तीन झटके
तमिलनाडु के डिंडीगुल इलाके में शुक्रवार तड़के दो घंटे से भी कम समय में भूकंप के तीन हल्के झटके महसूस किये गए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने यह जानकारी दी। रिक्टर स्केल पर इन झटकों की तीव्रता 1.2 से 1.5 के बीच मापी गई। यहां से 464 किलोमीटर दूर, डिंडीगुल जिले के ओडनचत्रम के पास यह झटके महसूस किये गए।
एनसीएफएस की वेबसाइट के अनुसार, पहला झटका सवेरे चार बजकर 33 मिनट पर (तीव्रता 1.2) महसूस किया गया। दूसरा झटका छह बजकर चार मिनट पर और तीसरा छह बजकर सात मिनट पर आया। इन दोनों झटकों की तीव्रता 1.5 थी। भूकंप का केंद्र धरती के नीचे 10 किलोमीटर अंदर था। टीवी चैनलों के अनुसार गांव में लोगों के कुछ घरों में दरारें पड़ गईं और किसी नुकसान की पुष्टि करने के लिए अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं।