Andhra-Pradesh-20-arrested-for-stealing-mobile-phones,-cell-phones-worth-Rs-30-lakh-recovered

    Loading

    चित्तूर: समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिला पुलिस ने मोबाइल फ़ोन चोरी करने के आरोप में 20 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि, यह लोग नवीनतम तकनीक के उपयोग के कर मोबाइल फोन चोरी करते थे। थाने  के SP रिशांत रेड्डी ने बताया कि, ” 300 सेल फोन बरामद किए गए हैं जिसकी कीमत 30 लाख रुपए है।”