Assam, Fire breaks out at Jorhat's Chowk Bazaar
ANI Photo

    Loading

    गुवाहाटी. असम के जोरहाट के चौक बाजार में गुरुवार को देर रात भीषण आग लग गई। जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। आग बाजार के मेन गेट के पास एक कपड़े की दुकान में लगी है। आग ने कई दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया है। मौके पर दमकल की कई गाड़ियां पहुंची है। आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है।

    जोरहाट एसपी एमएल मीणा ने कहा, “अभी नुकसान का आंकड़ा तो नहीं कहा जा सकता, लेकिन व्यावसायिक क्षेत्र होने के कारण 100 से ज्यादा दुकानों को नुकसान पहुंचा है। दमकल की गाड़ियां इलाके में पहुंच गई हैं। अब स्थिति नियंत्रण में है। हमें संदेह है कि शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी।”

    जानकारी के मुताबिक आग 11:00 बजे के करीब लगी। स्थानीय लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की लेकिन आग ने और विकराल रूप ले लिया। जिसके बाद पुलिस और दमकल विभाग को इसकी सूचना दी गई। दमकल कर्मी आग बुझाने का अथक प्रयास कर रहे हैं। हालांकि, अभी तक किसी के घायल या हताहत होने की जानकारी नहीं है।

    वहीं, अभी तक आग लगने का कारण भी स्पष्ट नहीं हुआ है। माना जा रहा है कि यह आग शार्ट सर्किट के कारण भड़की। हालांकि, दमकल विभाग ने अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।