
भागलपुर. बिहार के भागलपुर (Bhagalpur) में रविवार शाम निर्माणाधीन अगुवानी-सुल्तानगंज पुल (Aguwani-Sultanganj bridge) गंगा नदी में भरभराकर गिर गया। इस घटना में किसी के मारे जाने या घायल होने की जानकारी नहीं है। इस घटना को लेकर मुख्यमंत्री नितीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने दोषियों को चिन्हित करने और उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।
मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक खगड़िया-अगुवानी-सुल्तानगंज के बीच निर्माणाधीन महासेतु के सुपर स्ट्रक्चर के ऊपरी हिस्से के टूटकर गिरने की जानकारी मिलने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत से मामले की विस्तृत जानकारी ली।
Bihar CM Nitish Kumar orders a probe into the incident of collapse of an under-construction bridge in Bhagalpur and asks to identify those responsible for the incident. https://t.co/MoeA7wFzdl pic.twitter.com/HXhF2EhgVc
— ANI (@ANI) June 4, 2023
मुख्यमंत्री ने अपर मुख्य सचिव पथ निर्माण विभाग को पुल के सुपर स्ट्रक्चर टूटकर गिरने की घटना की विस्तृत जांच कराने और दोषियों को चिन्हित कर कठोर कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।
इस घटना को लेकर बिहार एलओपी विजय कुमार सिन्हा ने नितीश कुमार निशाना साधा। उन्होंने कहा, “कमीशन मांगने की परंपरा है। यह उनकी (बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार) राजनीतिक अस्थिरता की मानसिकता का परिणाम है कि प्रशासनिक अराजकता और भ्रष्टाचार है। सिस्टम गिर रहा है लेकिन वे विपक्षी एकता की बात कर रहे हैं।”
#WATCH | “There’s a tradition of seeking commission. It is a consequence of his (Bihar CM Nitish Kumar) mentality of political instability that there’s administrative anarchy & corruption. System is collapsing but they are talking about Opposition unity”: Vijay Kumar Sinha, Bihar… https://t.co/MoeA7wFzdl pic.twitter.com/rLEcNH0U6T
— ANI (@ANI) June 4, 2023
गौरतलब है कि एक साल पहले भी आंधी में पुल का कुछ हिस्सा ढह गया था। इसे एसपी सिंगला कंपनी बना रही है। 2014 में इस पुल का शिलान्यास नीतीश कुमार ने किया था। पुल का निर्माण 2015 से चल रहा है। इसकी लागत 1710.77 करोड़ रुपए है। पुल की लंबाई 3.16 किलोमीटर है।