प्रतीकात्मक
प्रतीकात्मक

    Loading

    पटना: बिहार में शराबबंदी के बावजूद संदिग्ध हालत में नालंदा (Nalanda) में पांच लोगों की जान चली गई है। इस मामले के सामने आने के बाद हडकंप मच गया है। जबकि परिवार वालों ने आशंका जताई है कि इन लोगों की मौत जहरीली शराब (Bihar Suspicious Death) पीने से हुई है। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। 

    ज्ञात हो कि बिहार के नालंदा जिले के सोहसराय थाना इलाके के छोटी पहाड़ी और पहाड़ तल्ली मोहल्ला में संदिग्ध हालत में पांच लोगों की मौत हुई है। मृतकों में अधिकतर लोगों की उम्र 50 साल के पार है। हालांकि परिवार ने आशंका जताई है कि इन लोगों की जान जहरीली शराब पीने से गई है। 

    वहीं परिवार वाले भले ही इन लोगों के मौत की वजह जहरीली शराब पीना बता रहे हैं। लेकिन इसे लेकर कोई औपचारिक बयान सामने नहीं आया है। पूरे मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। परिवार वालों से बात कर अधिक से अधिक जानकारी लेने की कोशिश की जा रही है।