
नई दिल्ली: बंगाल के बीरभूम हिंसा (Birbhum Violence) मामले को लेकर सियासी संग्राम थमने का नाम नहीं ले रहा है। यहां टीएमसी नेता की हत्या के बाद अज्ञात बदमाशों ने नौ लोगों को जिंदा जला दिया था। पूरे मामले की जांच सीबीआई कर रही हैं। इन सब के बीच बीजेपी केंद्रीय फैक्ट फाइंडिंग कमेटी ने पार्टी चीफ जेपी नड्डा को बीरभूम हिंसा पर रिपोर्ट सौंपी है। दूसरी तरफ बीजेपी नेता दिलीप घोष ने कहा कि बंगाल धीरे-धीरे हाथ से जा रहा है।
ज्ञात हो कि बीजेपी नेता दिलीप घोष ने कहा कि बंगाल धीरे-धीरे हाथ से जा रहा है। किसने इसे (बीरभूम की घटना को) राजनीति रंग दिया? TMC इस में शामिल हैं। ममता बनर्जी बोल रहीं हैं कि हमारे कार्यकर्ता मारे गए और हम पर ही कार्रवाई हो रही है। इसका प्रभाव 4-5 ज़िलों में है। बांग्लादेश की भी सीमा है जिधर अलग समस्या है।
Delhi | BJP fact-finding committee submits report on #BirbhumViolence, West Bengal to party chief JP Nadda. pic.twitter.com/UC5Zk15o3f
— ANI (@ANI) March 30, 2022
गौरतलब है कि पूरे मामले में सीबीआई ने रामपुरहाट उपमंडल के पूर्व पुलिस अधिकारी शायन अहमद और स्थानीय पुलिस थाने के प्रभारी इंस्पेक्टर त्रिदीप प्रमाणिक से दो दिनों में दूसरी बार मंगलवार को फिर से पूछताछ की। सीबीआई कोलकाता हाईकोर्ट के आदेश पर केस की जांच कर रही है। इससे पहले पश्चिम बंगाल की ममता सरकार द्वारा गठित एसआईटी ने केस की जांच की थी।