
नई दिल्ली: अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले बिहार (Bihar) के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी (Jitan Ram Majhi) की जीभ काटने वाले को 11 लाख रुपये देने का ऐलान बीजेपी नेता गजेंद्र झा (Gajendra Jha) ने किया था। अब खबर आई है कि पार्टी ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया है। साथ ही उनसे 15 दिनों के भीतर जवाब मांगा है।
ज्ञात हो कि जीतन राम मांझी द्वारा ब्राह्मणों को लेकर दिए गए विवादित बयान पर गजेंद्र झा ने तीखी प्रतिक्रिया दी थी। साथ ही कहा था कि ब्राह्मण जब जाग जाएगा तो उन्हें भागने के लिए जमीन भी कम पड़ेगी। उन्होंने आगे घोषणा करते हुए कहा कि अगर कोई ब्राह्मण का बेटा मांझी की जीभ काटकर उनके सामने रखेगा तो उसे इनाम के रूप में 11 लाख रुपये भी दिए जाएंगे।
Bharatiya Janata Party suspends Gajendra Jha for announcing Rs 11 lakh reward for cutting off former Bihar CM Jitan Ram Majhi’s tongue, asks him to give a clarification to the party high command in the next 15 days
— ANI (@ANI) December 22, 2021
गजेंद्र ने यह भी कहा था कि जो शख्स ऐसा करेगा उसका जीवन भर भरण पोषण उनकी तरह से किया जाएगा। भाजपा नेता के इस बयान पर विवाद बढ़ने के बाद पार्टी ने तत्काल एक्शन लेने का मन बनाया और उन्हें निष्कासित कर दिया। साथ ही 15 दिनों के भीतर स्पष्टीकरण देने के लिए कहा है।