केंद्र ने चेन्नई को हज रवानगी केंद्र बनाने पर विचार करने का आश्वासन दिया: सीएम एमके स्टालिन

    Loading

    चेन्नई: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन (Chief Minister MK Stalin) ने बृहस्पतिवार को कहा कि केंद्र सरकार ने अगले साल से चेन्नई को हज रवानगी केंद्र बनाने पर विचार करने का आश्वासन दिया है। मुख्यमंत्री ने इसके लिये केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी का आभार व्यक्त किया। 

    सीएम स्टालिन का ट्वीट-

    स्टालिन ने ट्वीट किया, ”माननीय मुख्तार अब्बास नकवी, आपके इस आश्वासन के लिये आपका शुक्रिया कि चेन्नई को 2023 से हज रवानगी केंद्र बनाए जाने पर विचार किया जाएगा।” इससे पहले, स्टालिन ने इस मामले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नकवी के साथ बात की थी। (एजेंसी)