राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस पर कांग्रेस नेता प्रियांक खड़गे ने जारी किए चौंकाने वाले आंकड़े

    राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस के मौके पर कर्नाटक के वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रियांक खड़गे ने आँकड़ों को सूचीबद्ध करके एक रियलिटी चेक दिया है। इसके साथ ही उन्होंने इन आंकड़ों के लिए लिखा है कि इस पर ”राष्ट्र का ध्यान चाहिए”। 

    प्रियांक खड़गे द्वारा जारी इस सूची में कई चौंकाने वाले आंकड़े दिए गए हैं। इनमें 45 साल में सबसे ज्यादा बेरोजगारी दर, 1 लाख करोड़ रुपये जीएसटी की कमी, भारतीय रुपये की तुलना में अमेरिकी डॉलर का मूल्य, 14 साल में सबसे कम कृषि आय वृद्धि, 5 साल में सबसे कम आर्थिक विकास और 5 साल में सबसे कम एफडीआई शामिल है।

    कर्नाटक के चित्तापुर से विधायक प्रियांक खड़गे ने देश के पहले बहुभाषी माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म कू ऐप पर एक के बाद एक कई पोस्ट करते हुए इन आँकड़ों को शेयर किया है।