सांसद कार्ति चिदंबरम के सामने भिड़े कांग्रेसी, एक दूसरे पर फेंकी कुर्सियां, देखें वीडियो

    Loading

    शिवगंगा: तमिलनाडु कांग्रेस में शुरू-गुटबाजी रुकने का नाम नहीं ले रही है। शनिवार को शिवगंगा जिले में आगामी चुनाव पर चर्चा के लिए बुलाई बैठक में बवाल हो गया। दो गुटों में शुरू यह हंगाम इतना बड़ा हो गया कि, नेताओं ने एक-दूसरे पर जमकर कुर्सियां फेंकी। महत्वपूर्ण बात ये रही कि यह सब शिवगंगा से सांसद और पी. चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम के सामने हुआ। 

    शिवगंगा जिले में जल्द ही निकाय चुनाव होने वाले हैं। इसी चुनाव को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी ने बैठक बुलाई थी। लेकिन बैठक शुरू होने के पहले कांग्रेस के दो गुटों में विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया की बात मारपीट तक पहुंच गई। जिसके बाद दोनों गुट के नेताओं ने एक दूसरे को कुर्सियों से मारना शुरू कर दिया। 

    कार्ति के समझाने पर भी नहीं समझे 

    कांग्रेस नेताओं के बीच जब यह झगड़ा हुआ उस समय वहां सांसद कार्ति चिदंबरम भी मौजूद थे। उनके मौजूदगी में ही दोनों गुटों के नेताओं ने के दूसरे पर कुर्सियां फेंकी और हाथापाई की। इस दौरान कार्ति ने उन्हें समझने के कोशिश की लेकिन वह नहीं रुके। इसके बाद पुलिस को ख़बर दी गई, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और सभी को अलग किया गया।