Corona Death
Representational Pic

    Loading

    तिरुवनंतपुरम. केरल (Kerala) में मंगलवार को कोरोना (Corona) के ग्राफ में इजाफा हुआ है। राज्य में 24 घंटे के भीतर 7 हजार 643 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 77 मरीजों की मौत हो गई। जिससे संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 48 लाख 59 हजार 434 और मृतकों की संख्या बढ़कर 27 हजार 002 हो गई है।

    स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक राज्य में सबसे अधिक 1,199 त्रिशूर 1,017 जिले में सामने आए हैं। इसके बाद तिरुवनंतपुरम 963, एर्नाकुलम 817, कोझीकोड 787, कोट्टायम 765, पलक्कड़ 542, कोल्लम 521, कन्नूर 426, पठानमथिट्टा 424, इडुक्की 400, मलप्पुरम 353, अलाप्पुझा 302, वायनाड 18 और कासरगोड में 141 नए मामले दर्ज किए गए हैं।

    नए मामलों में से 80 स्वास्थ्य कर्मचारी हैं, जबकि 44 राज्य के बाहर के हैं। वहीं 7,166 संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं। हालांकि, 355 का सोर्स का पता नहीं चल सका। 

    वहीं अच्छी बात यह रही कि बीते 24 घंटे में राज्य में 10 हजार 488 लोग इस खतरनाक बीमारी से उबरे हैं। जिससे राज्य में ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 47 लाख 60 हजार 781 हो गई। फिलहाल राज्य में 80 हजार 262 कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा हैं।

    राज्य में बीते 24 घंटों में कुल 82,408 नमूनों की कोरोना टेस्ट की गई। फिलहाल राज्य में 2,92,178 लोग निगरानी में हैं। इसमें से 2,83,368 होम/संस्थागत क्वारंटाइन में हैं। जबकि 9,810 अस्पतालों में हैं। मंगलवार को 854 को अस्पताल में भर्ती किया गया।