Corona Death, PTI
File Photo

    Loading

    तिरुवनंतपुरम. केरल (Kerala) में शनिवार को कोरोना (Coronavirus) के ग्राफ में गिरावट दर्ज की गई है। राज्य में पिछले 24 घंटे में 19,325 नए मामले सामने आए हैं, जबकि इस खतरनाक से 143 लोगों की मौत हुई। जिससे संक्रमितों की कुल संख्या 44 लाख 88 हजार 840 और मृतकों की संख्या बढ़कर 23,439 हो गई है।

    स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज (health minister Veena George ) ने कहा कि आज एर्नाकुलम में सबसे अधिक 2,626 मामले दर्ज किए गए। इसके बाद त्रिशूर में 2,329 और कोझिकोड में 2,188 मामले सामने आए हैं।

    स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, “आज जो लोग संक्रमित पाए गए हैं, उनमें से 96 बाहर से राज्य में पहुंचे हैं। जबकि 18,114 अपने संपर्कों से इस बीमारी की चपेट में आए। वहीं 1,038 के संक्रमण के सोर्स का पता लगाया जाना बाकी है। संक्रमितों में 77 स्वास्थ्य कर्मचारी भी शामिल हैं।”

    वहीं राज्य में पिछले 24 घंटे में राज्य में 27,266 लोग इस खतरनाक बीमारी से उबरे हैं। जिससे राज्य में ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 42 लाख 83 हजार 963 हो गई।

    वर्तमान में राज्य में 1 लाख 80 हजार 842 एक्टिव केस है। जिसमें से 13.2 प्रतिशत अस्पताल में भर्ती है। राज्य में पिछले 24 घंटों में कुल 1,21,070 नमूनों की कोरोना टेस्ट की गई।

    गौरतलब है कि शुक्रवार को राज्य में कोरोना के 23,260 मामले सामने आए थे, जबकि 131 मौतें दर्ज की गई थी। वहीं कोविड-19 के 20,388 मरीज संक्रमणमुक्त हुए थे।