Corona Death
Representational Pic

    Loading

    बेंगलुरू. कर्नाटक (Karnataka) में शुक्रवार को कोविड-19 (COVID-19) के 3,310 नए मामले सामने आए और 114 लोगों की मौत हुई, जिससे राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 28,26,754 हो गए और मृतकों की संख्या 34,539 हो गई।

    स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी। दिन में 6,524 लोगों को ठीक होने के बाद छुट्टी दे दी गई, जिससे राज्य में अब तक ठीक हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 26,84,997 हो गई है। बेंगलुरु शहर में 614 नए मामले आए, जबकि 1,401 लोग ठीक हुए और 17 लोगों की मौत हो गई।

    राज्य में अब उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,07,195 है। संक्रमण दर 2.09 प्रतिशत रही, वहीं मृत्यु दर (सीएफआर) 3.44 प्रतिशत रही। राज्य में अब तक कुल 3,35,08,382 नमूनों की जांच हो चुकी है। शुक्रवार को 1,58,072 नमूनों की जांच की गई। (एजेंसी)