पुलिस की सक्रियता से तत्काल पकड़े गए यूको बैंक को लुटने वाले डकैत

    Loading

    -ओमप्रकाश मिश्र 

    रांची: झारखंड गिरिडीह पुलिस (Giridih Police) की सक्रियता और समय दिए गए सूचना पर तत्काल त्वरित करवाई करते हुए हजारीबाग पुलिस (Hazaribagh Police) ने यूको बैंक (UCO Bank) में डकैती कर भाग रहे अपराधियों को गिरफ्तार (Arrest) कर साथ ही लुटे गए रकम और उपयोग किये गए हथियार भी बरामद कर लिएI  यूको बैंक में डकैती को अंजाम देकर भागने, पुलिस पर गोली चलाने और अपराधियों को पकड़ने से लेकर उनके पास से बरामद लूटे गए रकम और उपयोग में लाये जाने वाले हथियार की बरामदगी की पूरी घटना की जानकारी देते हुए हजारीबाग जिले के पुलिस अधीक्षक मनोज रतन चौथे ने बताया कि गिरिडीह पुलिस ने हजारीबाग पुलिस को जानकारी दी कि गिरिडीह जिला के सरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत यूको बैंक में डकैती की घटना को अंजाम देकर कुछ अपराधी भाग निकले है I जानकारी मिलते ही हजारीबाग पुलिस हरकत में आयी और संभावित मार्ग पर बरिकेटिंग कर पुलिसबल तैनात कर दिए I 

    पुलिस को जानकारी दी गयी कि अपराधी लूट की रकम के साथ लाल रंग का अपाची मोटरसाइकिल और एक अन्य अपाची मोटरसाइकिल से जीटी रोड पकड़कर बरही की तरफ भाग रहे हैं, और बगोदर पुलिस  भी उनका पीछा कर रही है I इधर सूचना मिलते ही घटना घटित होने के तुरंत बाद एन एच बरकट्ठा और गोवर्धन थाना के बीच बैरिकेटिंग लगाने का निर्देश दिया गया I  इस आशय की सूचना पर  पुलिस अवर निरीक्षक राधा कुमारी थाना प्रभारी गोहर सहायक अवर निरीक्षक रविंद्र प्रसाद एवं राजमणि सिंह एवं सशस्त्र बल सभी गौरव थाना के मुख्य द्वार के समीप चेकिंग पोस्ट लगाकर तैनात हो गए I कुछ देर बाद करीब 4:10 बजे  बगोदर के तरफ से एक लाल रंग की अपाची मोटरसाइकिल पर तीन सवार व्यक्ति जिसमें बीच में बैठा व्यक्ति काले रंग का एयर बैग हाथ में पकड़े हुए था आते दिखायी दिया I

     बैरिकेड को तोड़ने का प्रयास

    पुलिस ने उनको हाथ से रोकने का इशारा किया पर उसमे सवार लोगों ने तेज गति से मोटरसाइकिल की रफ़्तार बढ़ाते हुए बैरिकेट को जोरदार धक्का मारा और पुलिस बल को चकमा देते हुए बरकट्ठा की ओर तेजी से भागने लगे अपराधियों के द्वारा बैरिकेड को धक्का मारकर भागने के क्रम में गौहर थाना के थाना प्रभारी पुलिस अवर निरीक्षक राधा कुमारी को चोट भी आई, पर तुरंत संभलकर पुलिस निरीक्षक अमित कुमार लकड़ा, पुलिस निरीक्षक बरकट्ठा ने पुलिस अवर निरीक्षक विक्रम कुमार को तत्काल सूचना देते हुए बरकट्ठा थाना पर नाकाबंदी लगाने का अनुरोध करते हुए  अपराधियों का पीछा करते रहे I

    बड़ी मात्रा में हथियार बरामद

    बरकट्ठा थाना के चौकीदार मुनि लाल पासवान के घर के समीप तेज रफ़्तार में ही घुमाने के दौरान लाल रंग के अपाची  मोटरसाइकिल के असंतुलित होने से अपराधी गिर पड़े इसी क्रम में दूसरा व्यक्ति बैग लेकर भागने का प्रयास किया भागने के दौरान पुलिस अवर निरीक्षक राधा कुमारी पर अपराधी द्वारा अपने पिस्टल तान दी और फायरिंग का प्रयास किया परंतु पुलिस अवर निरीक्षक राधा कुमारी अपनी सावधानी से अपने साथ पुलिस निरीक्षक अमित कुमार लकड़ा बरकट्ठा अंचल एवं पुलिस अवर निरीक्षक विक्रम कुमार थाना प्रभारी बरकट्ठा थाना पदाधिकारियों एवं सशस्त्र बल के द्वारा दौड़ा कर अपराधियों को पकड़ने में सफल रही I और इस तरह पुलिस को चकमा देकर भाग रहे अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया I पकडे गए अपराधियों से लुटे गए 405240 रुपये समेत 315 बोर का एक अवैध देसी कट्टा 7.65 एमएम का देसी पिस्टल पॉइंट 315 बोर का 30 कारतूस जिस पर 8 एमएमकेऐफ लिखा हुआ है के अलावा चार 7 .65 एमएम का जीवित कारतूस एक बड़ा लोहे का चाकू और एक बिना पंजीयन लाल रंग का अपाची बरामद किया गया I