Corona Death
PTI Photo

    Loading

    तिरुवनंतपुरम. केरल (Kerala) में कोरोना वायरस सक्रमण (Coronavirus Infection) का खतरा कम नहीं हो रहा है। यहां हर दिन सैकड़ों लोग अपनी जान गवा रहे हैं। इस बीच मंगलवार को कोरोना के ग्राफ में हल्का उछाल दर्ज किया गया। राज्य में पिछले 24 घंटे में 15,768 नए मामले सामने आए हैं, जबकि इस खतरनाक बीमारी से 214 लोगों की जान गई है। जिससे संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 45 लाख 39 हजार 953 और मृतकों की संख्या बढ़कर 23,897 हो गई है।

    स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार राज्य में सबसे ज्यादा 1843 मामले त्रिशूर जिले में सामने आए हैं। इसके बाद कोट्टायम 1632, तिरुवनंतपुरम 1591, एर्नाकुलम 1545, पलक्कड़ 1419, कोल्लम 1407, मलप्पुरम 1377, अलाप्पुझा 1250, कोझीकोड 1200, कन्नूर 993, पठानमथिट्टा 715, इडुक्की 373, वायनाड 237 और कासरगोड में 186 नए कोरोना पॉजिटिव पाए गए।

    वहीं अच्छी बात यह है कि राज्य में पिछले 24 घंटे में राज्य में 21,367 लोग इस खतरनाक बीमारी से उबरे हैं। जिससे राज्य में ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 43 लाख 54 हजार 264 हो गई। वर्तमान में राज्य में 1 लाख 61 हजार 195 एक्टिव केस है। जिसमें से केवल 13.7 प्रतिशत केस अस्पताल में भर्ती है। 

    स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटों में कुल 1,05,513 नमूनों की कोरोना टेस्ट की गई। राज्य में आज पॉजिटिविटी रेट 14.94 प्रतिशत दर्ज किया गया।

    कोरोना के नए मामलों में से 124 लोग राज्य के बाहर से लौटे थे। जबकि 14,746 मामले लोगों के संपर्क में आने से पॉजिटिव पाए गए। हालांकि 798 मरीजों के संक्रमण का सोर्स पता नहीं चल पाया है। वहीं आज 100 स्वास्थ्य कर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए।

    गौरतलब है कि सोमवार को राज्य में कोरोना के 15,692 मामले सामने आए थे, जबकि 92 मौतें दर्ज की गई थी। वहीं कोविड-19 के 23,683 मरीज संक्रमणमुक्त हुए थे।