बिक्रम सिंह मजीठिया (Photo Credits-ANI Twitter)
बिक्रम सिंह मजीठिया (Photo Credits-ANI Twitter)

    Loading

    नई दिल्ली: ड्रग्स मामले (Drugs Case) में जेल में बंद शिरोमणि अकाली दल के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया (Bikram Singh Majithia) की न्यायिक हिरासत को कोर्ट ने 22 मार्च तक बढ़ा दिया है। दरअसल 6 हजार करोड़ के ड्रग्स केस में फंसे शिरोमणि अकाली दल के महासचिव व पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया पटियाला की सेंट्रल जेल में फिलहाल बंद है। 

    गौर हो कि बिक्रम सिंह मजीठिया के विरुद्ध ड्रग्स केस में दिसंबर के आखिरी सप्ताह में एफआईआर दर्ज हुई थी। हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने 23 फरवरी तक उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगाई थी। जिसके बाद मजीठिया ने 24 फरवरी को कोर्ट में सरेंडर किया था। जहां से उन्हें पटियाला की सेंट्रल जेल भेजा गया था।  

    उल्लेखनीय है कि पंजाब चुनाव में बिक्रम मजीठिया ने अपनी पारंपरिक सीट मजीठा छोड़ दी है, वह केवल अमृतसर पूर्व से कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू के खिलाफ चुनाव मैदान में हैं। इस चुनाव के नतीजे 10 मार्च को आने वाले हैं। दरअसल सिद्धू ने मजीठिया को एक सीट से चुनाव लड़ने की चुनौती दी थी जिसे उन्हें स्वीकार किया और उनके खिलाफ ही मैदान में उतर गए।