Enforcement Directorate
File Photo

    Loading

    कोलकाता. करोड़ों रुपये के शारदा घोटाले (Sharda Scam) में धनशोधन पहलू की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) (ED) ने इस मामले के सिलसिले में तृणमूल कांग्रेस के विधायक समीर चक्रवर्ती और चित्रकार सुवप्रसन्ना को तलब किया है।

    सूत्रों ने बताया कि चक्रवर्ती को शुक्रवार को ईडी के अधिकारियों के समक्ष पेश होने के लिए कहा गया है जबकि सुवप्रसन्ना से अगले सोमवार को पूछताछ होगी। फर्म द्वारा लाई गई फर्जी योजनाओं से शारदा समूह द्वारा हजारों निवेशकों को ठगा गया था।

     

    दो साल पहले सुवप्रसन्ना से उनकी कथित संलिप्तता के लिए सीबीआई द्वारा पूछताछ की गई थी। ईडी में सूत्रों ने बताया कि चक्रवर्ती ने शारदा समूह से प्राप्त धन का इस्तेमाल एक टीवी चैनल में कथित रूप से वित्तपोषण के लिए किया था।