Pramod Sawant
File Photo

    Loading

    पणजी: गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने शनिवार को कहा कि गोवा की पूरी पात्र आबादी का कोरोना वायरस संक्रमण रोधी पूर्ण टीकाकरण अक्टूबर तक हो जाएगा। सावंत ने प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वागत संबोधन में यह बात कही।

    उन्होंने कहा,‘‘ 31अक्टूबर तक गोवा देश का ऐसा पहला राज्य बन जाएगा जहां पूरी पात्र आबादी को टीके की दूसरी खुराक दे दी गई हो। हमने सौ प्रतिशत लोगों को टीके की पहली खुराक दे दी है और अबतक 42प्रतिशत लोगों को दूसरी खुराक भी दी जा चुकी है।” उन्होंने कहा कि राज्य में केवल छह प्रतिशत टीके ही बर्बाद हुए हैं,जो अपने आप में एक उपलब्धि है।

    सावंत ने कहा कि टीकाकरण अभियान को टीका उत्सव कार्यक्रम के जरिए गति प्रदान की जा रही है और इसे राज्य के विभिन्न गांवों तक पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के जन्मदिन के मौके पर राज्य में ‘रिकॉर्ड तोड़’ टीके लगाए गए।  उन्होंने कहा,‘‘ हमने धार्मिक नेता और प्रभावशाली लोगों को इसमें शामिल किया है ताकि लोगों को टीकाकरण कराने के लिए प्रेरित किया जा सके।”(एजेंसी)