
विरुधुनगर. तमिलनाडु से एक बड़ी घटना की खबर सामने आ रही है। विरुधुनगर जिले में मंगलवार को पटाखा निर्माण फैक्ट्री में जोरदार विस्फोट हुआ, जिसमें तीन लोग घायल हो गए। अग्निशमन विभाग ने बताया कि घायलों को इलाज के लिए शिवकाशी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बता दें कि विरुधुनगर के शिवकाशी में पटाखों के कई कारखाने है। इसे पटाखों का गढ़ माना जाता है। यहां पहले भी पटाखों में विस्फोट की कई घटनाएं हो चुकी हैं।
अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है…
Tamil Nadu | Three people were injured in an explosion at a firecracker manufacturing factory in Virudhunagar district today. They have been admitted to Sivakasi Government Hospital for treatment pic.twitter.com/7cfncp13ZT
— ANI (@ANI) October 3, 2023