manish tiwari
File Pic

    Loading

    नई दिल्ली: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मनीष तिवारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के पंजाब दौरे (Punjab Tour) से पहले बुधवार को कहा कि उन्हें शहीद-ए-आजम भगत सिंह, राजगुरू और सुखदेव के लिए ‘भारत रत्न’ (मरणोपरांत) की घोषणा करनी चाहिए।   

    उन्होंने प्रधानमंत्री से यह आग्रह भी किया कि चंडीगढ़ हवाई अड्डे का नाम ‘शहीद-ए-आजम भगत सिंह हवाई अड्डा’ किया जाना चाहिए। लोकसभा सदस्य तिवारी ने ट्वीट किया, ‘‘प्रिय प्रधानमंत्री जी, 26 जनवरी का दिन निकट है और आज आज पंजाब के फिरोजपुर आ रहे हैं। शहीद-ए-आजम भगत सिंह, शिवराम राजगुरू और सुखदेव थापर के लिए भारत रत्न की घोषणा करिये। चंडीगढ़ हवाई अड्डे का नाम ‘शहीद-ए-आजम भगत सिंह हवाई अड्डा मोहाली-चंडीगढ़’ करिये।”

    मनीष तिवारी का ट्वीट-

    गौरतलब है कि प्रधानमंत्री फिरोजपुर में एक पीजीआईएमईआर सैटेलाइट केंद्र और दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेसवे समेत 42,750 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। (एजेंसी)