उत्पल पर्रिकर (Photo Credits-ANI Twitter)
उत्पल पर्रिकर (Photo Credits-ANI Twitter)

    Loading

    नई दिल्ली: गोवा विधानसभा चुनाव (Goa Assembly Election 2022) में पूर्व सीएम मनोहर पर्रिकर (Manohar Parrikar) के बेटे उत्पल पर्रिकर (Utpal Parrikar) ने बीजेपी (BJP) से टिकट न मिलने के बाद निर्दलीय मैदान में उतरने का ऐलान कर दिया है। उत्पल पणजी से निर्दलीय मैदान में उतर गए हैं। जिससे बीजेपी की टेंशन बढ़ गई है। हालांकि भाजपा लगातार उन्हें मनाने की कोशिश कर रही है। लेकिन उत्पल अपने फैसले पर अड़े हुए हैं। 

    ज्ञात हो कि बीजेपी महासचिव सीटी रवि (CT Ravi) ने कहा कि मनोहर पर्रिकर जो ने हमेशा बीजेपी की जीत के लिए काम किया है। मैं उनके बेटे उत्पल से अपने फैसले पर पुनर्विचार करने सहित पिता के सपने को पूरा करने की अपील करता हूं। उन्होंने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह 30 जनवरी को गोवा आएंगे। 

    उल्लेखनीय है कि बीजेपी ने उत्पल पर्रिकर को निर्वाचन इलाकों को लेकर तीन-चार ऑप्शन दिए लेकिन उन्होंने सभी को नकार दिया। भाजपा उन्हें निर्दलीय चुनाव न लड़ने के लिए मना रही है। सीटी रवि को कहना है कि बीजेपी के पास मनोहर पर्रिकर की विरासत है। उत्पल को बीजेपी के साथ रहना चाहिए। हम उन्हें अंतिम समय तक मनाने की कोशिश करेंगे।