सोमवार से उत्तर बंगाल के दौरे पर राज्यपाल धनखड़, ममता के साथ बढ़ सकती है खटास

    Loading

    कोलकाता: पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सोमवार से एक हफ्ते के उत्तर बंगाल के दौरे पर जाने वाले हैं। जिसकी जानकारी खुद उन्होंने ट्वीट कर दी। वह 21 जून को दोपहर 1.40 बजे बागडोगरा हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे और संक्षिप्त मीडिया वार्ता के बाद कुर्सेओंग में रुकने के साथ दार्जिलिंग के लिए रवाना होंगे। राज्यपाल के इस दौरे को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ शुरू टकराव  बढ़ सकता है। 

    इसके पहले राज्यपाल ने एक बार फिर भाजपा नेता और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी से मुलाकात की है। जिसके बाद उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, “बंगाल विधानसभा में नेता विपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने गवर्नर जगदीप धनखड़ से मुलाकात की और चुनाव के बाद जारी हिंसा को लेकर दखल देने की अपील की।” 

    उन्होंने कहा कि, म”मता सरकार में मानवाधिकारों का उल्लंघन हो रहा है और पूरे राज्य में लोगों को गलत मामलों में फंसाया जा रहा है।’ गवर्नर ने कहा कि शुभेंदु अधिकारी ने आरोप लगाया है कि राज्य में स्टेट मशीनरी का बेजा इस्तेमाल किया जा रहा है और मानवाधिकारों का उल्लंघन हो रहा है।”