सीएम बसवराज बोम्मई (Photo Credits-ANI Twitter)
सीएम बसवराज बोम्मई (Photo Credits-ANI Twitter)

    Loading

    नई दिल्ली: कर्नाटक के शिक्षण संस्थानों (Karnataka Institutions) में हिजाब पहनने का मसला (Hijab Row) खत्म होने के आसार नहीं दिख रहे हैं। दरअसल इस मामले में हाईकोर्ट (High Court) के फैसला देने के बाद भी मुस्लिम छात्राएं इसे मानने के लिए तैयार नहीं है। इसी बीच कर्नाटक के सीएम बसवराज बोम्मई ने पूरे मामले पर प्रतिक्रिया दी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह मुद्दा उठाने की कोई जरूरत नहीं है।

    ज्ञात हो कि कर्नाटक के सीएम बसवराज बोम्मई ने कहा कि यह मुद्दा उठाने की जरूरत नहीं है। कोर्ट पहले ही अपना फैसला दे चुकी है। हर कोई इसका पालन कर रहा है, 99.99% ने इसका पालन किया है…वे जो भी निर्णय लेते हैं, उसका पालन करना होता है।

    गौर हो कि इससे पहले मंगलुरु विश्वविद्यालय ने गुरुवार को हाईकोर्ट के आदेश पर एक नोटिफिकेशन जारी किया और किसी भी धार्मिक लिबास के पहनने पर पाबंदी लगा दी। बावजूद इसके छात्राओं ने इस मुद्दे पर वाइस चांसलर से लेकर डीएम से मुलाकात की थी। साथ ही इन छात्राओं ने कहा कि वो डिग्री कॉलेज की छात्राएं हैं और विश्वविद्यालय का ये आदेश कॉलेज में लागू नहीं हो सकता है।