69 cases JN.1 variant of Covid reported in country till December 25
Representative Image

    Loading

    तिरुवनंतपुरम. केरल (Kerala) में मंगलवार को कोरोना के ग्राफ में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है। राज्य में बीते 24 घंटे में 7 हजार 823 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 106 मरीजों की मौत हो गई। जिससे संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 48 लाख 09 हजार 619 और मृतकों की संख्या बढ़कर 26,448 हो गई है।

    स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक राज्य में सबसे अधिक 1178 त्रिशूर में सामने आए हैं। इसके बाद एर्नाकुलम 931, तिरुवनंतपुरम 902, कोझीकोड 685, कोट्टायम 652, कन्नूर 628, पलक्कड़ 592, कोल्लम 491, अलाप्पुझा 425, पथानामथिट्टा 368, मलप्पुरम 366, इडुक्की 285, वायनाड 227 और कासरगोड में 93 नए मामले दर्ज किए गए हैं।

    नए मामलों में से 53 स्वास्थ्य कर्मचारी हैं, जबकि 35 राज्य के बाहर के हैं। वहीं 7,353 संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं। हालांकि 382 में इसका सोर्स स्पष्ट नहीं हुआ है।

    वहीं अच्छी बात यह रही कि बीते 24 घंटे में राज्य में 12 हजार 490 लोग इस खतरनाक बीमारी से उबरे हैं। जिससे राज्य में ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 46 लाख 85 हजार 932 हो गई। फिलहाल राज्य में 96 हजार 646 कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा हैं।

    राज्य में बीते 24 घंटों में कुल 86,031 नमूनों की कोरोना टेस्ट की गई। फिलहाल राज्य में 3,43,082 लोग निगरानी में हैं। इसमें से 3,31,243 होम/संस्थागत क्वारंटाइन में हैं। जबकि 11,839 अस्पतालों में हैं।