blast
प्रतीकात्मक तस्वीर

Loading

चाईबासा: झारखंड के चाईबासा जिले में शुक्रवार को देशी बम (आईईडी) विस्फोट एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी। पुलिस ने कहा कि संदेह है कि यह विस्फोट माओवादियों ने किया है।

पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने बताया कि टोंटो इलाके में जब 55 वर्षीया जेमा बहान्दा जलावन की लकड़ियां चुनने रांकूबुरु जंगल गयी तब यह घटना घटी। उन्होंने बताया कि उसे चाईबासा के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

पुलिस अधीक्षक ने कहा, ‘‘ माओवादी सुरक्षाकर्मियों को नुकसान पहुंचाने के लिए देशी बमों का इस्तेमाल करते आ रहे हैं। बेतहाशा में वे अब निर्दोष ग्रामीणों को निशाना बना रहे है। जिले में पिछले एक महीने से चल रहा नक्सली विरोधी अभियान अबतक प्रभावी रहा है। सौ से अधिक देशी बमों का पता चला है एवं कई नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है या फिर उन्होंने आत्मसमर्पण किया है।”

तीन दिन पहले गोइलकेरा के मेरालगादा में एक देशी बम विस्फोट में 23 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गयी थी।(एजेंसी)