बीएस येदियुरप्पा (Photo Credits-ANI Twitter)
बीएस येदियुरप्पा (Photo Credits-ANI Twitter)

    Loading

    बेंगलुरु: कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता बीएस येदियुरप्पा (Former CM and BJP Leader BS Yediyurappa) ने शुक्रवार को संकेत दिया कि राज्य में मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई नीत मंत्रिमंडल (Karnataka Cabinet Expansion) में 10 मई से पहले विस्तार या फेरबदल हो सकता है। 

    येदियुरप्पा ने कहा कि इस सप्ताह की शुरुआत में कर्नाटक का दौरा करने वाले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से चर्चा के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बाबत जल्द ही निर्णय लेंगे। 

    भाजपा नेता ने एक सवाल के जवाब में कहा, ” जानकारी सामने आयी है कि सभी के साथ चर्चा के बाद तीन से चार दिन में और 10 मई से पहले, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह से चर्चा के बाद मंत्रिमंडल विस्तार और अन्य चीजों पर फैसला करेंगे।”

    संवाददाताओं से बातचीत के दौरान येदियुरप्पा ने मौजूदा मुख्यमंत्री को बदले जाने की बातों को महज अटकल करार दिया।