Corona Death in Maharashtra
PTI Photo

    Loading

    तिरुवनंतपुरम. केरल (Kerala) में बुधवार को कोरोना के ग्राफ में उछाल दर्ज किया गया है। राज्य में बीते 24 घंटे में 17,681 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 208 मरीजों की मौत हो गई। जिससे संक्रमितों की कुल संख्या 44 लाख 24 हजार 046 और मृतकों की संख्या बढ़कर 22,987 हो गई है। वहीं राज्य में पॉजिटिविटी रेट (टीपीआर) में इजाफा हुआ है। मंगलवार (15.12) की तुलना में आज पॉजिटिविटी रेट 18.21 प्रतिशत रहा।

    स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक आज सबसे अधिक 2,143 केस राजधानी तिरुवनंतपुरम में सामने आए हैं। इसके बाद कोट्टायम 1,702, कोझिकोड 1,680, एर्नाकुलम, 1,645, त्रिशूर 1,567, पलक्कड़ 1,558, मलप्पुरम 1,372, कोल्लम 1,348, अलाप्पुझा 969, कन्नूर 967, वायनाड 869,  पठानमथिट्टा 821, इडुक्की 654 और कासरगोड में 386 मामले दर्ज किए गए।

    वहीं अच्छी बात यह रही कि पिछले 24 घंटे में राज्य में 25,588 लोग इस खतरनाक बीमारी से उबरे हैं। जिससे राज्य में ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 42 लाख 09 हजार 746 हो गई। वर्तमान में राज्य में 1 लाख 90 हजार 750 कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा हैं।

    राज्य में पिछले 24 घंटों में कुल 97,070 नमूनों की कोरोना टेस्ट की गई। फिलहाल राज्य में 5,61,239 लोग निगरानी में हैं। इसमें से 5,33,190 लोग होम/संस्थागत क्वारंटाइन में हैं। जबकि 28,049 लोग अस्पतालों में हैं।

    गौरतलब है कि मंगलवार को राज्य में कोरोना के 15,876 मामले सामने आए थे, जबकि 129 मौतें दर्ज की गई थी।