Madhu-Bangarappa

    Loading

    बेंगलुरु: जनता दल (एस) (Janata Dal (S)) के पूर्व विधायक मधु बंगारप्पा (Madhu Bangarappa) ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह कांग्रेस (Congress) में शामिल हो रहे हैं क्योंकि वहां उनके लिए काम करने और अपनी भावनाएं प्रकट करने का मौका है। अब तक की सारी अटकलों पर विराम लगाते हुए बंगारप्पा ने पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया (Siddaramaiah) से मुलाकात की और कहा कि वह कांग्रेस में शामिल होंगे। 

    उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमारे सभी समर्थकों ने यह फैसला किया है। मैं आज कांग्रेस में शामिल हो जाऊंगा।” पिछले एक साल से उनके कांग्रेस में शामिल होने की अटकलें लगाई जा रही थीं। सिद्धारमैया से मुलाकात के बाद बंगारप्पा ने कहा कि मौजूदा समय में देश और प्रदेश को कांग्रेस की जरूरत है। 

    जद(एस) के संदर्भ में उन्होंने कहा कि वह पार्टी के वरिष्ठ नेता एचडी कुमारस्वामी को लेकर कई मौकों पर निराशा जता चुके हैं, हालांकि पार्टी छोड़ने की वजह यह नहीं है। बंगारप्पा के जद(एस) छोड़ने पर कुमारस्वामी ने कहा कि वह इससे हैरान नहीं हैं क्योंकि पिछले करीब एक साल से इसका अंदाजा था। (एजेंसी)