
नई दिल्ली: भारतीय नौसेना के एक विशेष बल के जवान की बुधवार को असफल पैरा-जंप के बाद अपनी जान गंवा दी। उसकी पहचान आंध्र प्रदेश निवासी चंदका गोविंद के रूप में हुई है। बताया गया है कि यह हादसा पश्चिम बंगाल में हुआ है। पैराशूट नहीं खुलने से जवान को अपनी जान गवानी पड़ी।
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार और भारतीय नौसेना के सभी कर्मियों ने आज पश्चिम बंगाल के पानागढ़ में प्रशिक्षण अभ्यास के दौरान जान गंवाने वाले पेटी ऑफिसर चंदक गोविंद को श्रद्धांजलि दी और शोक संतप्त परिवार के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त की है।
Navy Chief Admiral R Hari Kumar & all personnel of Indian Navy pay tribute to Chandaka Govind, Petty Officer who lost his life whilst undergoing training exercise at Panagarh, West Bengal today and extend heartfelt condolences to the bereaved family: Navy pic.twitter.com/W7iGfX1Qmx
— ANI (@ANI) April 5, 2023
मिली जानकारी के अनुसार, गोविंद विशाखापत्तनम में नौसेना के समुद्री कमांडो (मार्कोस) के लिए समर्पित बेस आईएनएस कर्ण से जुड़ा था। गोविंद का पैराशूट नहीं खुला, जिसकी वजह से वह बुधवार सुबह पश्चिम बंगाल के बांकुरा जिले के बरजोरा में एक कारखाने पास गिरा।उसे इलाज के लिए सुपर स्पेशलिटी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।