भीलवाड़ा में हत्या के बाद तनाव (Photo Credits-ANI Twitter)
भीलवाड़ा में हत्या के बाद तनाव (Photo Credits-ANI Twitter)

    Loading

    नई दिल्ली: राजस्थान (Rajasthan) के भीलवाड़ा (Murder in Bhilwara) के कोतवाली थाना क्षेत्र की शास्त्रीनगर कॉलोनी में मंगलवार रात एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। इस घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है। पुलिस ने एहतियातन भारी पुलिस बल तैनात किया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए 24 घंटे के लिए इंटरनेट सेवा को बंद किया गया है।

    ज्ञात हो कि भिलवाड़ा के जिला कलेक्टर आशीष मोदी ने पूरे मामले पर मीडिया से बात की है। उन्होंने कहा कि बीती रात कुछ युवकों के बीच आपसी झड़प हुई और झड़प में चाकूबाजी की घटना हुई। इस दौरान एक युवक की मौत हो गई। मामले में 3 अभियुक्तों को गिरफ़्तार किया गया है और आगे की जांच जारी है।

    उल्लेखनीय है कि भीलवाड़ा न्यू हाउसिंग बोर्ड शास्त्रीनगर निवासी ओमप्रकाश तापड़िया के बेटे आदर्श (20) पर ब्रह्माणी स्वीट्स हाउस के पास चाकू से हमला किया गया। इस हमले में वह गंभीर रूप से घायल हो गया जिसके बाद उसे एमजी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। बहरहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।