Mao Market Fire, Kohima, Nagaland
ANI Photo

Loading

कोहिमा. नागालैंड में कोहिमा के सबसे बड़े बाजारों में से एक माओ मार्केट में सोमवार को भीषण आग लग गई। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, सीआरपीएफ, असम राइफल्स, पुलिस और दमकल एवं आपात सेवा के अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है।

स्थानीय नागरिकों के मुताबिक आग आज करीब 7 बजे लगी। जिसके बाद इलाके में अफरा तफरी मच गई। लोगों ने स्थानीय पुलिस और दमकल विभाग को घटना की जानकारी दी। जिसके तुरंत बाद दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची। फिलहाल आग बुझाने की कोशिश जारी है। अभी तक किसी के हताहत/घायल होने की जानकारी नहीं है।

वहीं, स्थिति का जायजा लेने वाले नागालैंड के डीजीपी रूपिन शर्मा ने कहा कि आग लगने के वास्तविक कारण का पता नहीं चल पाया है। हालांकि शार्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है।